चेन्नई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। एक स्कूल की दीवार ढहने के कारण यहां पर सोमवार को कक्षा आठ की दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घायल छात्रा को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है।
दुर्घटना यहां के टीवीआर हायर सेकेंड्री स्कूल में घटित हुई।
राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारी गई दोनों छात्राओं (नंदिनी और मनीषा) के परिजनों को 300,000 रुपये मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है।
राज्य सरकार ने कहा है कि वह इस दुर्घटना में घायल एक अन्य छात्रा संध्या के इलाज का पूरा खर्च वहन करेगी और कुल खर्चे की अग्रिम राशि के तौर पर वह 30,000 रुपये दे रही है।