भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह एक बम-विस्फोट होने से दस व्यक्ति घायल हो गए हैं। एक घायल की हालत गंभीर है।
सूत्रों के अनुसार, धमाका तब हुआ जब गुवाहाटी-बेंगलूर एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई रेलवे स्टेशन पर पहुँची। रेलगाड़ी के दो डिब्बे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
पुलिस ने इस घटना की जाँच शुरू कर दी है।