चेन्नई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नइयन एफसी ने बुधवार को ब्राजील के मिडफील्डर एडर मोंटेरो फर्नाडीज के साथ आईएसएल के दूसरे संस्करण के लिए करार कर लिया।
आईएसएल का दूसरा संस्करण तीन अक्टूबर से शुरू होगा।
इसी वर्ष सितंबर में अपना 32वां वर्ष पूरा करने वाले एडर इससे पहले साइप्रस के लीग टूर्नामेंट में नीया सालामिस फामागुस्टा के लिए खेल रहे थे।
चेन्नइयन एफसी ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, “चेन्नइयन एफसी ब्राजील के डिफेंडर एडर के साथ आईएसएल के दूसरे संस्करण के लिए करार कर बेहद खुश है।”
चेन्नइयन एफसी के मैनेजर मार्को माटेराजी ने कहा, “एडर के टीम से जुड़ने की हमें खुशी है। उनके पास यूरोप की विभिन्न लीग टूर्नामेंटों में खेलने का ढेर सारा अनुभव है। वे हमारी टीम को गुणवत्ता और मजबूति प्रदान करेंगे। एडर भारतीय खिलाड़ियों के अच्छे मार्गदर्शक भी साबित होंगे और मुझे उनमें पूरा विश्वास है।”