लॉस एंजेलिस, 5 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता चेनिंग टैटम नई फिल्म ‘जुपिटर असेंडिंग’ में अभिनेत्री मिला कुनिस के प्रेमी की भूमिका में हैं, लेकिन इसे लेकर उनसे ज्यादा उनकी पत्नी जेना डेवान टैटम उत्साहित हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ ने जेना के हवाले से कहा, “मुझे मिला कुनिस को चुंबन देकर सच में अच्छा लगा। मैं मिला को इससे कहीं ज्यादा प्यार करना चाहूंगी।”
‘जुपिटर असेंडिंग’ में चेनिंग व मिला का चुंबन दृश्य है।