Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » चेट्टिनाड ग्रुप के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे

चेट्टिनाड ग्रुप के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे

चेन्नई, 10 जून (आईएएनएस)। आय कर विभाग की 450 सदस्यीय टीम कर चोरी के मामले में चेट्टिनाड ग्रुप ऑफ कंपनीज के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र स्थित कार्यालयों में छापेमारी कर तलाशी ले रही है।

विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “तीन राज्यों के 40 स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। छापेमारी कर चोरी के संदेह में की जा रही है।”

कंपनी के पूर्व निदेशक और अध्यक्ष एम.ए.एम.रामास्वामी ने आरोप लगाया था कि चेट्टिनाड सीमेंट्स पर बिक्री कर का काफी बकाया है।

रामास्वामी ने अपने गोद लिए हुए बेटे एम.ए.एम.आर.मुथैया को कंपनी के प्रबंध निदेशक पद से हटाने मांग की। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सरकार ने बातचीत से पहले कंपनी को करीब 252 करोड़ रुपये चुकाने को कहा है।”

इस पर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए मुथैया ने आईएएनएस से कहा, “कंपनी का सरकार पर कोई बिक्री कर बकाया नहीं है। कंपनी हर महीने कर अदा करती है।”

उन्होंने कहा, “रामास्वामी कंपनी से बाहर के व्यक्ति हैं। वह कंपनी में किसी भी पद पर नहीं हैं। किसी को बाहर के व्यक्ति के आरोपों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और स्पष्टीकरण मांगना चाहिए।”

रामास्वामी को पिछले साल चेट्टिनाड सीमेंट्स के निदेशक पद से बेदखल कर दिया गया था।

चेट्टिनाड ग्रुप के कार्यालयों पर आयकर विभाग के छापे Reviewed by on . चेन्नई, 10 जून (आईएएनएस)। आय कर विभाग की 450 सदस्यीय टीम कर चोरी के मामले में चेट्टिनाड ग्रुप ऑफ कंपनीज के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र स्थित कार्यालयों चेन्नई, 10 जून (आईएएनएस)। आय कर विभाग की 450 सदस्यीय टीम कर चोरी के मामले में चेट्टिनाड ग्रुप ऑफ कंपनीज के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र स्थित कार्यालयों Rating:
scroll to top