सैंटियागो, 4 जून (आईएएनएस)। चीली में सबसे बड़े शिक्षक संघ द्वारा आयोजित रैली में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इस रैली के जरिए शिक्षा विधेयक का विरोध किया जा रहा है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विश्वविद्यालय तथा उच्च-विद्यालय के छात्रों के फेडरेशन भी सैंटियागो और अन्य शहरों में शिक्षाविदों की मांग को समर्थन देते हुए प्रदर्शन से जुड़ रहे हैं।
आयोजकों के मुताबिक, सबसे बड़ी रैली चीली की राजधानी में निकाली गई, जहां सात हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।
पिछले सप्ताह छात्र प्रदर्शनकारियों ने यातायात बाधित कर दिया था और उनकी वहीं पुलिस के साथ झड़प हुई थी।
शिक्षक शिक्षा विधेयक में बदलाव की मांग कर रहे हैं, जो फिलहाल कांग्रेस के समक्ष पेश किया गया है। उनका कहना है कि विधेयक में उनके काम के घंटे को कम किया जाने, अच्छे वेतन का प्रावधान होना चाहिए।
देश के सबसे बड़े शिक्षक संघ सीपीयू के प्रमुख जैमी गैजाडरे ने कहा, “सरकार को यह समझने की जरूरत है कि इसे मिल बैठ कर बात करने तथा विधेयक में सुधार की जरूरत है।”
इधर, सरकार का कहना है कि शिक्षकों की मांग में लचीलापन नहीं है।