बीजिंग, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक नए नियम के तहत चीनी सैनिकों के किसी बिदेशी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बीजिंग, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक नए नियम के तहत चीनी सैनिकों के किसी बिदेशी गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पीएलए के सामान्य रजनीतिक विभाग द्वारा जारी यह नियम एक सितम्बर से प्रभावी हो चुका है।
बीजिंग में एक सैन्य विशेषज्ञ सोंग झोंगपिंग ने ग्लोबल टाइम्स को बताया, “यह कदम गोपनीयता संबंधित चिंताओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।”
सोंग ने कहा कि कई विदेशी एनजीओ वास्तव में चीनी सैनिकों को नियुक्त करके सैन्य जानकारी हासिल करने के लिए ही स्थापित किए जाते हैं। ऐसा हो चुका है।
इस कानून के क्रियान्वयन के प्रभारी कार्यकारी समूह ने कहा है कि विदेशी एनजीओ में शामिल होना राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील है और पीएलए को एकजुट बने रहना है।
कार्यकारी समूह के मुताबिक, पीएलए के अधीन ऐसे संगठनों और संस्थाओं को रद्द कर दिया जाएगा, जो नागरिक मामलो के मंत्रालय के साथ पंजीकृत नहीं हैं। इनमें वे संस्थाएं भी शामिल हैं, जो शोध केंद्रों या हॉबी क्लब्स के रूप में संचालित किए जा रहे हैं।
सोंग ने कहा कि इनमें से कई संगठनों के पा कोई महत्व के कार्य नहीं होते। उन्हें केवल वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की महत्वाकांक्षाएं पोषित करने के लिए ही गठित किया जाता है।