आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2014-15 के दौरान 9,33,000 से अधिक चीनी नागरिक ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। यह किसी भी देश से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले नागरिकों की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। इस मामले में पहले स्थान पर न्यूजीलैंड है, जहां से करीब 13 लाख लोग इस वित्त वर्ष में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे।
एबीएस से जुड़ीं एमी डॉनेली ने कहा, “इसकी संभावना कम है कि कोई देश इस मामले में न्यूजीलैंड का स्थान ले पाएगा, लेकिन चीनी आगंतुकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।”
उन्होंने कहा, “चीन से कम अवधि के लिए यहां आने वाले नागरिकों की संख्या पिछले 10 साल में तीन गुनी से अधिक हुई है, जिसके बाद यह उन देशों की हमारी सूची में दूसरे स्थान पर आ गया है, जहां से हमारे यहां सर्वाधिक लोग पहुंचते हैं।”
उन्होंने कहा, “इस बीच, जापान से ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वालों की संख्या घट कर आधी हो गई है, जिसके कारण यह तीसरे स्थान से खिसक कर सातवें पर पहुंच गया है।”