सीसीडीआई ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) सेंट्रल कमेटी की मंजूरी से उसने वे के खिलाफ जांच की।
जांच में पाया गया कि वे पार्टी के प्रति विश्वासघाती व बेईमान हैं और अपनी गलती सुधारने के कई मौकों को नजरंदाज किया। उन्होंने जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया और गलती को मानने से इंकार किया, जो पार्टी की राजनीतिक संहिता का गंभीर उल्लंघन है।
जांच में यह बात भी सामने आई कि वे ने न्यायिक गतिविधियों में भी हस्तक्षेप किया।
सीपीसी सेंट्रल कमेटी व स्टेट काउंसिल की मंजूरी से वे को पार्टी व सरकारी पद से हटा दिया गया है।