दोनों देशों ने आपसी लाभ के द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए अंतर-सरकारी परियोजनाओं में सहयोग की प्रतिबद्धता जताई है।
चीन के उप प्रधानमंत्री झांग गाओली और सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री तेओ ची हेन ने शूझू औद्योगिक पार्क के लिए 17वें चीन-सिंगापुर संयुक्त स्टीयरिंग परिषद बैठक की सह अध्यक्षता की। झांग ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश विकास अवसरों को साझा करने के तरीकों पर विचार करेंगे ताकि संयुक्त रूप से शूझू औद्योगिक पार्क को एक नए स्तर पर ले जाया जा सके।
झांग और तेओ तिआनजिन पारिस्थितिकी (ईको) शहर के लिए आठवें चीन-सिंगापुर संयुक्त स्टीयरिग परिषद बैठक और द्विपक्षीय सहयोग के लिए 12वीं चीन-सिंगापुर संयुक्त परिषद (जेसीबीसी) की भी अध्यक्षता करेंगे।
इस बैठक से जुड़े करीबी सूत्रों का कहना है कि जेसीबीसी बैठकों में पश्चिमी चीन की तीसरी अंतर-सरकारी परियोजना पर चर्चा की जाएगी। सिंगापुर में चीन के राजदूत चेन शियाडोंग का कहना है कि इस तीसरी परियोजना में कनेक्टिविटी, आधुनिक भंडारण और वित्त पर ध्यान दिया जाएगा।