वाशिंगटन, 29 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिका के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा व परमाणु अप्रसार मामलों से संबंधित सहायक विदेश मंत्री थॉमस कंट्रीमैन ने कहा है कि चीन व अमेरिका के बीच सहयोग वैश्विक परमाणु सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अहम है।
चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन से पहले अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा कि बीते साल ईरान के साथ व्यापक परमाणु समझौता और उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण व उपग्रह प्रक्षेपण को लेकर संयुक्त सष्ट्र सुरक्षा परिषद के हालिया प्रस्ताव पर दोनों देशों ने सफलतापूर्वक कार्य किया।
उन्होंने कहा, “हम एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और परमाणु हथियार बनाने की प्रौद्योगिकी के विस्तार को रोकने में सहयोग कर रहे हैं।”
कंट्रीमैन ने कहा, “यही कारण है कि चीन के साथ हमारा संबंध इतना महत्वपूर्ण है।”
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ा परमाणु सुरक्षा केंद्र ‘न्यूक्लियर सिक्युरिटी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ इस महीने की शुरुआत में बीजिंग में खुला है, जिसका वित्तपोषण दोनों देशों की सरकारें कर रही हैं।
खतरा निवारण कार्यक्रमों के अमेरिकी समन्वयक बॉनी जेनकिंस ने कहा कि केंद्र को खोलने में बीजिंग व वाशिंगटन ने बेहद नजदीकी व अच्छे तरीके से काम किया, जो वाशिंगटन में साल 2010 में हुए पहले परमाणु सुरक्षा सम्मेलन का परिणाम है।
अमेरिका 31 मार्च से एक अप्रैल के बीच वाशिंगटन चौथे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी करेगा।