Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन में 16 वर्षीय युगल की शादी से छिड़ी बहस

चीन में 16 वर्षीय युगल की शादी से छिड़ी बहस

बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीन की सोशल मीडिया में 16 साल के लड़के-लड़की की शादी की तस्वीरें वायरल होने से भूचाल आ गया है। देश में शादी के लिए लड़के-लड़की की उम्र क्रमश: 22 व 20 साल होनी जरूरी है।

समाचारपत्र ‘चाइना डेली’ की मंगलवार की रपट के अनुसार, शादी के बंधन में बंधे नाबालिग लड़के-लड़की की उम्र पहले क्रमश: 13 व 16 बताई गई थी। दोनों ने बाद में इंटरनेट पर बताया किया कि वे दोनों 16 साल के हैं और उनकी शादी उनके परिवार की रजामंदी से हुई है।

गुआंगशी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र निवासी इस नाबालिग दंपति ने बताया कि वे एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानते हैं। दोनों ने स्कूली पढ़ाई बीच में छोड़ दी है। उन्होंने इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की उन अटकलों को भी खारिज कर दिया, जिनके अनुसार, यह शादी लड़की के गर्भवती होने की वजह से कराई गई।

नई-नई दुल्हन बनी लड़की ने कहा, “हमारे लिए एक-दूसरे को एक साल से अधिक समय से जानने की वजह से शादी जरूरी है। इसलिए हमने एक छोटा-सा समारोह का आयोजन किया। हम हमारी शादी की कानूनी उम्र होने के बाद शादी का प्रमाणपत्र लेंगे।”

लड़के के जूनियर हाईस्कूल की द्वितीय वर्ष की पढ़ाई छोड़ने की खबरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया में जबर्दस्त बहस छिड़ गई। चीन के कानून के अनुसार, एक किशोर के लिए नौ साल की अनिवार्य शिक्षा लेनी जरूरी है।

कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने यह शादी वैधानिक न होने की वजह से इसका विरोध किया है।

जिस पर नाबालिग दूल्हे ने कहा, “हमें एक-दूसरे से प्यार हुआ और हमने परिवार के समर्थन से यह शादी की। हमें शादी योग्य उम्र होने का इंतजार है। मुझ पर हो रही मौजूदा ‘बहस’ और दी जा रही तव्जवो, यकीनन मेरी जिंदगी में उथल-पुथल मचा रही है।”

चीन में 16 वर्षीय युगल की शादी से छिड़ी बहस Reviewed by on . बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीन की सोशल मीडिया में 16 साल के लड़के-लड़की की शादी की तस्वीरें वायरल होने से भूचाल आ गया है। देश में शादी के लिए लड़के-लड़की की उम बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। चीन की सोशल मीडिया में 16 साल के लड़के-लड़की की शादी की तस्वीरें वायरल होने से भूचाल आ गया है। देश में शादी के लिए लड़के-लड़की की उम Rating:
scroll to top