संस्थान के उपनिदेशक वेई लॉन्ग ने कहा कि हाई रिज्योलूशन वाले इस संवेदनशील उपकरण से लक्षण दिखने से पहले यानी शुरुआती दौर में स्तन कैंसर की जांच की जा सकती है।
संस्थान साल 2007 से ही स्कैनर के शोध एवं विकास कार्य में लगा था, जिसके बाद साल 2014 में यह चिकित्सकीय परीक्षण के लिए तैयार हुआ। स्कैनर की मुख्य प्रौद्योगिकी के बौद्धिक संपदा अधिकार तथा इसके प्रणाली एकीकरण को चीन में ही पंजीकृत किया गया है।
सीएएस अकादमी के चेन हेशेंग ने कहा कि चीन के चिकित्सा उपकरण बाजार में यह उपकरण विदेशी कंपनियों के एकाधिकार को खत्म करेगा।