चाइना डिसेबल्ड र्पसस फेडरेशन (सीडीपीएफ) के एक अधिकारी के मुताबिक, चीन में विशेष शिक्षा प्रदान करने वाले दो हजार स्कूल हैं, जिनमें कुल 48,100 शिक्षक हैं।
विशेष शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षकों के लिए योग्यता एवं प्रमाणीकरण प्रणाली पर पायलट पेशेवर मानक को इस महीने की शुरुआत में शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।
सीडीपीफ के उपाध्यक्ष वांग नाइकुन ने विशेष शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों के वैध हितों की रक्षा के लिए अनुकूल नीतियों पर मंत्रालय द्वारा उनके सहयोग का वादा किया।
वांग ने कहा, “विशेष शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षक यह अच्छी तरह जानते हैं कि वे अपने करियर को बहुत उज्जवल नहीं कर सकते और लोग अक्सर उन्हें गलत समझ बैठते हैं, जो अपने प्रेम, धैर्य व बलिदान से विशेष जरूरत वाले बच्चों के भविष्य को प्रकाशमय करते हैं।”
सीडीपीएफ तथा शिक्षा मंत्रालय साल 2010 से लेकर अब तक विशेष शिक्षा प्रदान करने वाले कुल 1,199 शिक्षकों को सम्मानित कर चुका है।