बीजिंग, 2 फरवरी (आईएएनएस)। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सेर्गेई लावरोव से चीन की राजधानी बीजिंग में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच 2015 के एजेंडा पर चर्चा हुई।
सुषमा बीजिंग में भारत, रूस और चीन के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं, जहां उन्होंने इस बैठक से इतर अपने रूसी समकक्ष से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट कर कहा, “विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बीजिंग में अपने रूसी समकक्ष लवरोव से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने वर्ष 2015 के एजेंडे को लेकर चर्चा की।”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में द्विपक्षीय वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत गए थे। यह वार्ता हर साल बारी-बारी से भारत और रूस में होती रहती है।