प्रांत के नागरिक मामलों के विभाग ने गुरुवार को कहा कि एक की मौत चट्टान गिरने से हो गई, जबकि दूसरे की मौत एक इमारत गिरने के कारण हो गई।
विभाग ने कहा कि भारी बारिश से 9,700 से अधिक लोगों को विस्थापित होना पड़ा है, जबकि 5,400 से अधिक लोगों को आपात राहत की जरूरत पड़ी है।
इस दौरान 300 से अधिक मकान ढह गए, जबकि दो हजार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। लगभग 8,300 हेक्टेयर में लगी फसलें प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण 16 करोड़ युआन (लगभग 2.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का सीधा आर्थिक नुकसान हुआ।
हुनान के बाढ़ नियंत्रण व सूखा राहत मुख्यालय ने कहा कि हुनान प्रांत भी बीते तीन दिनों से जारी बारिश से प्रभावित हुआ है।
मुख्यालय के मुताबिक, गुरुवार तक हुनान के आठ काउंटी व शहरों के कुल 151,300 लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 9,160 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।