जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारेनटाइन ने कहा कि कंपनी चीन के बाजारों में आयात की गई कुल 67 फेरारी कारों को बाजार से वापस ले रही है। कंपनी उन कारों को बाजार से वापस ले रही है, जिनका उत्पादन चार फरवरी 2015 से 21 मई 2015 के बीच हुआ है। इनमें 458 इंटालिया, 458 स्पाइडर, 458 स्पेशल, 458 स्पेशल ए, कैलिफोर्निया टी, ए12 बर्लिनेटा और एफएफ मॉडल शामिल हैं।
नियामक ने अपने बयान में कहा कि कार चालक की सीट की तरफ लगे एयरबैगों को लगाने में कुछ खराबी रह जाने की संभावना है। इस वजह से इन्हें बाजार से वापस लिया जा रहा है। इस वजह से दुर्घटना होने पर अप्रिय स्थिति पैदा होने का खतरा है।
कंपनी निशुल्क रूप से इन एयरबैगों का बदलाव करेगी। बाजार से इन कारों को वापस लेनी की यह प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है।