चीन में निर्मित यह टीका एंटरोवायरस 71 (ईवी71) की रोकथाम में सक्षम है। यह वायरस एचएफएमडी रोग का प्रमुख कारण है।
चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेस के अंतर्गत टीका विकसित करने वाले संस्थान, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल बायोलॉजी के अनुसार, यह टीका परीक्षण के दौरान 97.3 प्रतिशत प्रतिभागियों में ईवी71 संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने में कारगर साबित हुआ है।
एचएफएमडी रोग की वजह से हृदय और फेफड़ों की समस्याएं पैदा हो जाती हैं, जो आगे चलकर मृत्यु का कारण बन सकती हैं।
टीकों की कमी के कारण यह चीन में सबसे अधिक प्रसारित संक्रामक रोगों में शामिल है। इस रोग से शिशु और पांच साल से कम आयु के बच्चे सर्वाधिक प्रभावित होते हैं।