चीन की स्टेट काउंसिल ने रविवार को कहा कि देश की बुनियादी स्वास्थ्य बीमा योजना के दायरे में आने वाले सभी शहरी और ग्रामीण लोगों को इस बीमा योजना में लाने का लक्ष्य रखा गया है और इसे 2015 के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
गंभीर रूप से बीमार लोगों को बीमा का लाभ देने की योजना का अभी ट्रायल चल रहा है। इसका मकसद लोगों को इलाज के लिए बड़े पैमाने पर धन खर्च होने की वजह से गरीबी की सीमा रेखा में लाने से बचाना है। इसमें मरीजों को तब भुगतान किया जाता है जब उनका मेडिकल बिल बुनियादी स्वास्थ्य बीमा के दायरे से अधिक हो जाता है।
गंभीर बीमारी योजना का पायलट प्रोग्राम 31 प्रांतों, म्यूनिसिपल कारपोरेशन और स्वायत्त क्षेत्रों में चल रहा है। इनमें से 16 ऐसे हैं जिनकी पूरी आबादी इस योजना के दायरे में आ चुकी है।
स्टेट काउंसिस का कहना है कि साल के अंत तक इस योजना से भुगतान का अनुपात कम से कम 50 फीसदी कर दिया जाए एवं फिर इसे और बढ़ाया जाए।