उद्योग व सूचना-प्रौद्योगिकी उप मंत्री फेंग फेई ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह फंड दो साल में आवंटित किया जाएगा और इससे प्रशिक्षण व रोजगार ढूंढने में मदद मिलेगी।
फेंग ने कहा कि खराब प्रदर्शन करने वाली ‘जोंबी कंपनियों’ से निपटने और उपक्रमों के विलय व अधिग्रहण का मतलब है कि नौकरियों का नुकसान अपरिहार्य हो जाएगा। इसलिए कामगारों को पुन: नौकरी देना बड़ी चुनौती होगी।
सरकार ने संतृप्त क्षेत्रों में अधिक उत्पादन में कटौती के प्रयासों में तेजी लाई है, खासकर इस्पात व कोयला उत्पादन क्षेत्रों में।