बीजिंग, 13 अगस्त (आईएएनएस)। चीन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) जुलाई में साल-दर-साल आधार पर 5.2 फीसदी बढ़ा। जून में एफडीआई 0.7 फीसदी बढ़ा था। यह जानकारी गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि साल के प्रथम सात महीने में एफडीआई 7.9 फीसदी बढ़कर 471.1 अरब युआन (76.6 अरब डॉलर) हो गया।