चार दिवसीय चाइना-अरब स्टेट्स टूर ऑपरेटर्स कांफ्रेंस की शुरुआत मंगलवार को हुई, वहीं चाइना-अरब एक्सपो गुरुवार से शुरू होगा। सम्मेलन में जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मिस्र, मलेशिया तथा दक्षिण कोरिया सहित 21 देशों के पर्यटन अधिकारी व यात्रा एजेंट हिस्सा ले रहे हैं।
समझौते के तहत, सरकारी एजेंसियां व हवाई कंपनियां साथ मिलकर यिंचुआन को अम्मान तथा कुआलालंपुर से जोड़ने के लिए सीधी विमान सेवा शुरू करने को लेकर काम करेंगे।
यूएई में यात्रा सेवा प्रदान करने वाली एक कंपनी हंटर इंटरनेशनल ट्रेवेल एंड टूरिज्म, एलएलसी निंगशिया में मध्यपूर्व के अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए दुबई में एक विपणन केंद्र शुरू करेगी।
चीन व अरब देशों की ट्रेवल एजेंसियों ने एक दूसरे के देशों के पर्यटकों को छूट देने पर सहमति जताई है।
चाइना नेशनल टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन के उप प्रमुख ली शिहोंग ने कहा कि बीते साल चीन में मध्यपूर्व से 3.4 लाख, इंडोनेशिया से 5.7 लाख, मलेशिया से 11.3 लाख पर्यटक चीन आए थे।
निंगशिया चीन में सबसे बड़ा मुस्लिम समुदाय है। इसकी 36 फीसदी आबादी मुस्लिम हुई है।