नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह अपने प्रस्तावित चीन और मंगोलिया दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मोदी 14 से 19 मई तक तीन देशों – चीन, मंगोलिया तथा दक्षिण कोरिया- के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। वह 14 से 16 मई तक चीन तथा 17 मई को मंगोलिया के दौरे पर रहेंगे।
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “चीन में मैं सियान, बीजिंग तथा संघाई की यात्रा करूंगा। मैं राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा प्रधानमंत्री ली केकियांग से साथ फलदायी वार्ता का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “सम्मान की बात है कि शी जिनपिंग ने मुझे अपने गृह प्रांत सियान आमंत्रित किया है, जो सुआन जांग की धरती है, जिन्होंने भारत की यात्रा की थी।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं इस बात से आश्वस्त हूं कि यह यात्रा चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को और बढ़ाएगा। मैं संघाई में कारोबारियों से मिलने का भी इंतजार कर रहा हूं, जिनसे मैं भारत में अपूर्व मौकों को उनसे साझा करूंगा।”
मोदी ने कहा कि वह सुनिश्चित हैं कि उनकी यात्रा एशिया में स्थिरता, प्रगति तथा समृद्धि को दृढ़ करेगा।
मंगोलिया के अपने दौरे को लेकर उन्होंने ट्वीट में कहा, “मंगोलिया के दौरे को लेकर प्रसन्न हूं। 17 मई को हमारे कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ तथा मंगोलिया के लोकतंत्र की रजत जयंती है।”
उन्होंने कहा, “17 मई को ग्रेट खुराल (संसद) को संबोधित करने का मौका मिलना सम्मान की बात है। मैं मंगोलिया को भारत का समर्थन जारी रखने के प्रति आश्वस्त करता हूं।”
मोदी मंगोलिया का दौरा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे।
इसके बाद वह 18-19 मई को दक्षिण कोरिया के दौरे पर रहेंगे।