बचाव मुख्यालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि स्थानीय सरकार एवं शांक्शी वूझोउ माइनिंग कंपनी लिमिटेड उन 58 लोगों में से प्रत्येक के परिवार को 6 लाख युआन (लगभग 94,000 अमेरिकी डॉलर) का मुआवाजा प्रदान करेंगे। अब तक 50 परिवारों को मुआवजा मिल चुका है।
उल्लेखनीय है कि 12 अगस्त को तड़के खनन कंपनी की शानयांग काउंटी शाखा के कर्मचारियों के क्वार्टर भूस्खलन की चपेट में आ गए थे। इसके साथ ही गांव के तीन मकान भी उसकी चपेट में आ गए थे।
नौ लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी, जबकि 56 अन्य अभी तक लापता हैं।
लापता लोगों की तलाश शनिवार को भी जारी रही। कोई और हादसा न हो इसके लिए जगह पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और स्वास्थ्य दल भूस्खलन की जगह पर दिन में तीन बार रोगाणुनाशक डाल रहा है, ताकि बीमारी न फैले।