Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन : बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी रोकने अभियान

चीन : बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी रोकने अभियान

चीन के प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म एवं टेलीविजन (एसएआरएफटी) प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि इस अभियान को तीन स्तरों पर शुरू किया जाएगा। फिल्म वितरकों और सिनेमाघरों को प्रांतीय और राष्ट्रीय जांच के बाद अपना आचरण ठीक करने की जरूरत है।

आकड़ों के मुताबिक, चीन में दिखाई जाने वाली फिल्मों ने 2015 में 44 अरब युआन (6.7 अरब डॉलर) कमाए हैं, जो पिछले एक साल की तुलना में 48.7 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, प्रशासन का मानना है कि बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी चीन बाजार में सामान्य-सी बात है।

एसएआरएफटी के फिल्म ब्यूरो के प्रमुख झांग होंगसेन का कहना है कि फिल्म निर्माताओं को बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी से बहुत नुकसान हो रहा है।

झांग का कहना है कि बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी से निर्माताओं और सिनेमा दोनों को नुकसान हो रहा है।

प्रशासन ने दर्शकों से बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी की शिकायत करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह जल्द ही नकली टिकटों की पहचान में मदद के लिए एक एप तैयार करेगा।

चीन : बॉक्स ऑफिस धोखाधड़ी रोकने अभियान Reviewed by on . चीन के प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म एवं टेलीविजन (एसएआरएफटी) प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि इस अभियान को तीन स्तरों पर शुरू किया जाएगा। फिल्म वितरकों और सिनेमा चीन के प्रेस, प्रकाशन, रेडियो, फिल्म एवं टेलीविजन (एसएआरएफटी) प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि इस अभियान को तीन स्तरों पर शुरू किया जाएगा। फिल्म वितरकों और सिनेमा Rating:
scroll to top