बीजिंग, 20 जुलाई (आईएएनएस)। चीन की सरकार ने देश भ्रमण पर आए 20 विदेशी पर्यटकों को वापस भेज दिया। इन पर्यटकों को इनर मंगोलिया प्रांत में आतंकवाद एवं धार्मिक कट्टरपंथ से जुड़े वीडियो देखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इनमें से एक भारतीय नागरिक और 10 दक्षिण अफ्रीकी हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, चीन की सरकारी मीडिया ने रविवार को बताया कि हिरासत में लिए गए पर्यटकों को एक सप्ताह तक नजरबंद रखने के बाद बिना कोई मामला दर्ज किए छोड़ दिया गया और उनके देश वापस भेज दिया गया।
चीन की पुलिस के मुताबिक, ये विदेशी पर्यटक 47 दिनों की यात्रा पर आए थे। यह भ्रमण चीन के ही टूर संचालकों ने आयोजित की थी। ये लोग होटल के अपने कमरों में आतंकवाद संबंधी डॉक्यूमेंटरी देख रहे थे।
पर्यटकों को 10 जुलाई को आंतरिक मंगोलिया के ओरडोस हवाईअड्डे पर हिरासत में लिया गया था, जब वे अपने अगले पड़ाव शियान के लिए उड़ान भरने वाले थे।
हिरासत में लिए गए विदेशी पर्यटकों के समूह ने हांगकांग से भ्रमण शुरू किया था और ढाई सप्ताह तक अलग अलग स्थानों में घूमने के बाद अंत में शंघाई पहुंचने वाले थे।