विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने यह बयान एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग में दिया। इस दौरान उनसे 25 अप्रैल को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय (डीओडी) की ओर से ‘नौवहन की स्वतंत्रता’ पर जारी एक सालाना रिपोर्ट पर एक सवाल किया गया था, जिसके जवाब में उन्होंने उक्त बयान दिया।
अमेरिका के रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वित्त वर्ष 2015 की ‘नौवहन की स्वतंत्रता’ रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की सेना ने पिछले साल चीन, भारत व इंडोनेशिया सहित 13 देशों व क्षेत्रों के खिलाफ नौवहन की स्वतंत्रता ऑपरेशन चलाए।
डीओडी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि इन ऑपरेशन का मकसद अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत सभी देशों के अधिकारों, स्वतंत्रता की रक्षा करना और समुद्र व हवाई क्षेत्र के अवैध उपयोग को रोकना है।