चीन ने यह चेतावनी उत्तर कोरिया द्वारा शुक्रवार सुबह अपने पूर्वी जलक्षेत्र में बैलिस्टिक मिसाइल लांच की नाकाम कोशिश के बाद दी।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने एक दैनिक ब्रीफिंग के दौरान उत्तर कोरिया के हालिया कदम के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव स्पष्ट है।
लु ने कहा, “कोरियाई प्रायद्वीप में वर्तमान की स्थिति काफी जटिल और संवेदनशील है। हमें आशा है कि सभी पक्ष सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का अनुपालन करेंगे और तनाव बढ़ने की स्थिति को नजरअंदाज करेंगे।”
प्रवक्ता ने सभी पक्षों से कोरियाई प्रायद्वीप में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने की अपील की।