बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन, रिपब्लिक ऑफ कोरिया (आरओके) के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को महत्व देता है लेकिन वह दक्षिण कोरिया में अमेरिकी थाड मिसाइल प्रणाली की तैनाती का दृढ़तापूर्वक विरोध करता है।
बीजिंग, 2 मार्च (आईएएनएस/सिन्हुआ)। चीन, रिपब्लिक ऑफ कोरिया (आरओके) के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को महत्व देता है लेकिन वह दक्षिण कोरिया में अमेरिकी थाड मिसाइल प्रणाली की तैनाती का दृढ़तापूर्वक विरोध करता है।
चीन के वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह बात कही।
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता सुन जिवेन ने एक प्रेस सम्मेलन में कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा थाड की पहल चीन की सामरिक सुरक्षा हितों को नजरअंदाज कर और जनता की इच्छा के खिलाफ की गई है।
उन्होंने कहा कि चीन कुछ पार्टियों की सुरक्षा चिंताओं को समझती हैं लेकिन किसी एक देश की सुरक्षा के लिए दूसरे देश को प्रभावित नहीं किया जा सकता है।