बीजिंग, 15 जून (आईएएनएस)। चीनी उप विदेश मंत्री ले युछंग ने 14 जून को चीन स्थित अमेरिकी कार्यवाहक राजदूत रॉबर्ट डब्ल्यू फॉर्डन को बुलाकर हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र द्वारा प्रत्यर्पण कानून में संशोधन करने के प्रति गैरजिम्मेदाराना निंदा करने पर गंभीरता से मामला उठाया।
ले युछंग ने कहा, “हांगकांग चीन का है। हांगकांग का मामला बिलकुल चीन का अंदरूनी मामला है। किसी भी बाहरी शक्ति को इसमें हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं है। हाल में अमेरिका के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने बार बार हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रत्यर्पण कानून के संशोधन की मनमानी आलोचना की और हस्तक्षेप भी किया, जिसके प्रति जबरदस्त असंतोष है। चीन इसका ²ढ़ विरोध करता है।”
चीन ने अमेरिका से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार की कानूनी निर्माण प्रक्रिया का सम्मान कर इसका न्यायपूर्ण सत्कार करने, किसी भी तरीके से हांगकांग के मामलों में हस्तक्षेप बंद करने और हांगकांग की समृद्धि व स्थिरता को नुकसान पहुंचाने वाली कोई भी कार्रवाई न करने का आह्वान किया। चीन अमेरिकी की कार्रवाई के मद्देनजर आगे प्रतिक्रिया देगा।
(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)