चीन की मुद्रा युआन है, जबकि ताजिकिस्तान की मुद्रा सोमोनी है। दोनों देशों के केंद्रीय बैंकों ने सितंबर में मुद्रा विनिमय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
तीन अरब युआन (करीब 47 करोड़ डॉलर) के इस समझौते की अवधि तीन साल है, जिसे आपसी सहमति से और आगे बढ़ाया जा सकता है।
शिंजियांग की क्षेत्रीय सरकार के अध्यक्ष शोहरत जाकिर ने समारोह में कहा कि समझौते से दोनों देशों में व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
सीमा शुल्क आंकड़ों के मुताबिक, चीन 2014 में ताजिकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा निवेशक और तीसरा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार बन गया है।