सरकार ने बुधवार को वैक्सिन अलायंस (गावी) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया।
टीकाकरण के लिए धन का योगदान साल 2016-20 के बीच किया जाएगा, जिससे 30 करोड़ बच्चों के टीकाकरण में गावी को मदद मिलेगी और इससे 50-60 लाख बच्चों की जान बचेगी।
साल 2002-11 के दौरान गावी ने चीन के सुदूरवर्ती पश्चिमी इलाके में निर्धन परिवारों के 2.5 करोड़ से अधिक बच्चों को मुफ्त में हेपेटाइटिस बी का टीका लगाया था।
गावी के कार्यकारी मैरी-एंजे साराका-याओ ने कहा, “हम इस बात से बेहद प्रसन्न हैं कि चीन किस प्रकार समृद्ध होकर प्राप्तकर्ता से दानकर्ता बन गया है।”
चीन के टीकाकरण निर्माण में पहला कदम रखने और उसे इस्तेमाल के लिए विदेशों में प्रदान करने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, “चीन टीकाकरण के मामले में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भूमिका निभा रहा है।”
चीन के चेंगदू इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स ने अप्रैल में लाओस को जापानी इंसेफ्लाइटिस का टीका प्रदान किया था।