अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की वेबसाइट पर शनिवार को जारी बयान के मुताबिक, पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के उप गवर्नर यी गांग ने पेरू के लीमा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष की वार्षिक बैठक में यह बात कही।
आशा है कि आईएमएफ इस साल के समाप्त होने से पहले युआन को एसडीआर में शामिल किए जाने का आकलन कर लेगा।
यी ने कहा कि चीन ने अपने विदेशी वित्तीय संस्थानों के लिए अंतर-बैंक बांड बाजार और विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार खोला है और डेटा पारदर्शिता को बढ़ावा दे रहा है।
उन्होंने कहा कि चीन अपनी स्थिर मौद्रिक नीतियों को जारी रखेगा।