चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने संस्कृति मंत्री लुओ शुगांग को मिस्र के इस्लामिया में निर्मित नई स्वेज नहर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए विशेष दूत के रूप में भेजा है। शुगांग ने नई स्वेज नहर के उद्घाटन के लिए मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि चीन हमेशा से ही मिस्र के साथ अपने संबंध को चिरस्थाई रूप में देखता है। शुगांग ने मिस्र के साथ द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि का आग्रह किया और उम्मीद जताई कि चीन के ‘बेल्ट एंड रोड’ कार्यक्रम के तहत शुरू की गई परियोजनाएं एवं उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए किए जा रहे सहयोग का जल्द ही धरातलीय नतीजा देखने को मिलेगा।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2013 में रेशम मार्ग आर्थिक बेल्ट और सामुद्रिक रेशम मार्ग का प्रस्ताव रखा था। इस अभियान का उद्देश्य बुनियादी ढांचे के निर्माण, वित्तीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के जरिए भूमि और जलमार्गो द्वारा एशिया, यूरोप और अफ्रीका को आपस में जोड़ना है।
सिसी ने कहा कि उनका देश चीन के ‘बेल्ट एंड रोड’ कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाएगा, उत्पादन क्षमता बढ़ाने में सहयोग देगा और परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ संयुक्त प्रयास करेगा।