विस्फोट की घटना हुआंतई काउंटी के डोंगफु गांव स्थित शैनडोंग रंशिंग केमिकल टेक्न ोलॉजी कंपनी लिमिटेड में शनिवार रात 8.56 बजे हुई। काउंटी सरकार के प्रचार कार्यालय ने बताया कि संयंत्र में एक सेपरेटर में आग लगने के कारण विस्फोट हुआ।
आग पर आधी रात के बाद लगभग 1.50 बजे काबू पाया जा सका।
जिबो शहर एवं हुआंतई काउंटी के पर्यावरण संरक्षण विभाग ने कहा कि विस्फोट की घटना के बाद उन्हें रासायनिक प्रदूषण का कोई प्रमाण नहीं मिला है।
संयंत्र में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
20 करोड़ युआन (3.13 करोड डॉलर) की पूंजी वाला यह संयंत्र शानडोंग रंशिंग ग्रुप की एक सहायक इकाई है, जो रंगहीन ज्वलनशील द्रव्य एडीपोनिट्राइल जैसे रासायनों का निर्माण करती है। इन रसायनों के आग के संपर्क में आने से जहरीला धुंआ उत्पन्न होता है।
इस घटना से 10 दिन पहले ही उत्तरी चीन के तिआनजिन नगरनिगम में एक गोदाम में भयानक विस्फोट हुआ था। घटना में 121 लोग मारे गए थे और 54 अन्य का अब तक पता नहीं चल पाया है।