सुप्रीम पीपुल्स प्राक्यूरेटोरेट ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वांग के खिलाफ ‘कड़े कदम’ उठाने का फैसला किया है। जांच जारी है।
चीनी कानून के अनुसार, ‘कड़े कदमों’ में समन भेजना, आवासीय निगरानी, हिरासत में लिया जाना या गिरफ्तारी शामिल हो सकते हैं।
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के अनुशासन निरीक्षण केंद्रीय आयोग ने 26 अगस्त को कहा था कि वांग को पार्टी से निष्कासित और सीपीसी की आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन करने के लिए सार्वजनिक पद से बर्खास्त कर दिया गया है।