शी ने कहा कि चीन और अमेरिका के लिए सहयोग करने के लिए बहुत से क्षेत्र हैं। उन्होंने दोनों देशों से आपसी हितों के विस्तार एवं व्यावहारिक सहयोग को और मजबूत करने की अपील की।
उन्होंने चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए यूएससीबीसी व वॉल्ट डिजनी कंपनी द्वारा की गई कोशिशों को सराहा।
शी ने कहा कि चीन एक उन्नत आर्थिक संरचनात्मक सुधार एवं एक अधिक उन्मुक्त अर्थव्यवस्था को पालने-पोसने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा, “चीन विदेशी कारोबारों, संस्थानों एवं लोगों को चीन के साथ सहयोग व आदान-प्रदान करने के लिए सुविधाएं प्रदान करेगा।”
उन्होंने कहा कि आर्थिक सहयोग चीन-अमेरिका संबंधों का एक अहम हिस्सा है और दोनों देश मजबूत आर्थिक पूरकता की बदौलत सहयोग की अपार संभावना का लुत्फ उठाते हैं।