कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के सेंट्रल कमीशन फॉर डिस्प्लिीन इंस्पेक्शन (सीसीडीआई) ने कहा कि चीन की पुलिस ने भगोड़े अधिकारी झान झेशेंग को मलेशिया में गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें अब स्वदेश लाया गया है।
उनका नाम उन 100 भगोड़ों की सूची में था, जो विदेश भाग गए थे। इस सूची में वह 13वें स्थान पर थे।
रपटों के मुताबिक, पूर्व बैंक अधिकारी झान (53) को अवैध तरीके से लगभग 68 करोड़ युआन (लगभग 10.7 करोड़ डॉलर) एकत्रित करने का दोषी पाया गया है।