चांगचुन, 4 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर चीन के जिलिन प्रांत ने देश के पहले स्वदेशी दूरसंवेदी उपग्रह जिलिन-1 को अंतरिक्ष में भेजने की योजना बनाई है, जिसका इस्तेमाल व्यावसायिक कार्यो के लिए किया जाएगा। इसे अक्टूबर में अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा। मंगलवार को इसके निर्माणकर्ताओं ने यह जानकारी दी।
चांग गुआंग सैटेलाइट टेक्नोलॉजी कंपनी के बोर्ड अध्यक्ष शुआन मिंग ने कहा कि जिलिन-1 में चार उपग्रह शामिल हैं, जिनमें से एक उच्च क्षमता की तस्वीरों, एक नए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी की जांच और दो वीडियो के लिए हैं। ये उपग्रह व्यावसायिक ग्राहकों को फोटोग्राफ और अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराएंगे।
जिलिन, चीन का सबसे पुराना औद्योगिक केंद्र है और यह अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती देने के लिए अपने उपग्रह उद्योग का विकास कर रहा है। जिलिन ने 2020 तक 60 और 2030 तक 137 उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने की योजना बनाई है।