बीजिग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के नानिंग शहर में स्थित एक चिड़ियाघर ने हाल ही में एक दो मुंह वाले कोबरा को गोद लिया है। यह विचित्र कोबरा अभी 15 दिन का है, लेकिन चिड़ियाघर के अधिकारियों का कहना है कि इस कोबरा को जिदा रखने के लिए विशेषज्ञों से सुझाव की जरूरत है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह दो मुंह वाला कोबरा 20 सेंटीमीटर लंबा है और इसके पास दो मस्तिष्क हैं। लेकिन इसका एक पाचन तंत्र है। यह एक सांप बाड़े में जन्मा था और जन्म के बाद ही इसे बेहतर देख-रेख के लिए चिड़ियाघर को सौंप दिया गया।
इसका वजन 50 ग्राम है जो कि एक सामान्य कोबरा से 15 ग्राम कम है। चिड़ियाघर के रखवाले ली-केकी 2007 से ही सांपों की देखभाल कर रहे हैं और उन्होंने अब तक दो मुंह वाले सांप को नहीं देखा था।
उन्होंने कहा, “ऊष्मायन के दौरान परिवर्तन और आद्र्रता में बदलाव के कारण ऐसा हो सकता है। इसका एक सिर बाईं ओर और दूसरा सिर दाईं ओर जाना चाहता है, इस तरह की अयोग्यता से जंतु प्रभावित होते हैं।”
सांप ने एक सप्ताह पहले केंचुल छोड़ा था, लेकिन तब से उसने भोजन छोड़ दिया है। इस जंतु को जीवित रखने के लिए जीव रक्षक कृत्रिम भोजन का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन यह पद्धति टिकाऊ नहीं है।
अब चिड़ियाघर इस मामले में सुझाव लेने के लिए विश्व भर से सांप विशेषज्ञों को आमंत्रित कर रहा है।