स्थानीय हवाईअड्डा प्रशासन ने तुरंत ही नारंगी अलर्ट जारी कर दिया। गुआंग्झू हवाईअड्डा ने रविवार देर रात बताया कि रात 10.30 बजे तक 75 उड़ान सेवाएं एक घंटे से भी अधिक देरी से चल रही थी।
93 उड़ानों को रद्द किया गया और एक उड़ान सेवा का मार्ग परिवर्तित किया गया।
गुआंग्झू और पड़ोसी क्षेत्रों में तूफान की वजह से हवाईअड्डा प्रशासन ने नीला अलर्ट जारी किया और बाद में इसका स्तर बढ़ाकर पीला और कुछ ही घंटों में नारंगी कर दिया।
यह इस साल का प्रथम अलर्ट है। मौसम चेतावनी प्रणाली के मद्देनजर अलर्ट का सर्वाधिक स्तर लाल है।