चीन-शोधकर्ताओं ने उल्लेख किया, “अगर लोग तंबाकू नहीं छोड़ते तो चीन में तंबाकू के सेवन के कारण सालाना मौतों की संख्या साल 2010 के 10 लाख से बढ़कर साल 2030 में 20 लाख, जबकि साल 2050 में 30 लाख होने जाने की आशंका है।”
यह अध्ययन ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, चाइनीज अकादमी ऑफ मेडिकल साइंसेज तथा चाइनीज सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल के शोधकर्ताओं ने अपने शोध में दर्शाया है कि चीन के दो तिहाई युवा 20 साल की उम्र से पहले ही धूम्रपान की शुरुआत कर देते हैं, अगर वे इस आदत का त्याग नहीं करते, तो इनमें से आधे काल के गाल में समा जाएंगे।
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सह लेखक रिचर्ड पेटो ने कहा, “भारी संख्या में मौतों से बचने का एकमात्र तरीका तंबाकू छोड़ना है और यदि आप युवा हैं, तो धूम्रपान की लत से दूर रहें।”