पीबीओसी ने 130 अरब युआन (20 अरब डॉलर) मूल्य के सात दिवसीय रिवर्स रिपर्चेज (रेपो) समझौते किए हैं। इसके तहत केंद्रीय बैंक बैंकों से इस समझौते के तहत प्रतिभूतियां खरीदता है कि उसे भविष्य में बेचा जा सकता है।
पीबीओसी ने अपने बयान में कहा कि रिवर्स रेपो की यील्ड 2.25 फीसदी है, जो गत सप्ताह बाजार में जारी किए गए 10 अरब युआन की यील्ड के बराबर है।
इस कदम के जरिए बाजार में तरलता की अल्पकालिक कमी दूर की गई है, जो विदेशी मुद्रा विनिमय के लिए नया युआन बकाया कोष से पैदा हुई थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि तरलता दूर करने के लिए सबसे प्रभावी तरीका बैंक का आरक्षी आवश्यकता अनुपात घटाया जाना होगा।