हुआवी पनामा के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रैड जुआन ने इसके लिए पनामा विश्वविद्यालय और टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ऑफ पनामा (यूटीपी) के साथ प्रायोजन संबंधी समझौतों पर हस्ताक्षर किए। ये दोनों सरकारी विश्वविद्यालय हैं।
ये समझौते हुआवी के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम ‘सीड्स फॉर द फ्यूचर’ कार्यक्रम का हिस्सा हैं, जिसका उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) में स्थानीय प्रतिभा को बढ़ावा देना है।
समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान पनामा के 10 छात्र भी मौजूद थे, जो अंग्रेजी ज्ञान सहित चीन में शिक्षा प्राप्त करने की अन्य शैक्षणिक योग्यताओं पर खरे उतरे।
यूटीपी में सिस्टम्स इंजीनियरिंग के छात्र स्टीवन कास्टीलो ने उम्मीद जताई कि वह चीन में ज्ञान और अनुभव हासिल कर पनामा लौटेंगे।
छात्र पहले सप्ताह के दौरान बीजिंग के एक विश्वविद्यालय में चीनी संस्कृति एवं बुनियादी भाषा ज्ञान के बारे में जानेंगे, जबकि इसके बाद के दो सप्ताहों में वे शेनझेन की यूनिवर्सिटी ऑफ हुआवी में कामकाज का अनुभव हासिल करेंगे।