सोमवार की बैठक में प्रस्तावित एजेंडे के मुताबिक, नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्टैंडिंग कमेटी अपराध संहिता तथा वायु प्रदूषण नियंत्रण कानून, परिसंपत्तियों के मूल्यांकन तथा वैज्ञानिक व तकनीकी उपलब्धियों के व्यावसायीकरण के संशोधन के मसौदे की समीक्षा करेगी। बैठक की अध्यक्षता शीर्ष नेता झांग देजियांग ने की।
सांसदों ने सम्मान, घरेलू हिंसा, स्थानीय सरकार का संगठन, चुनाव, शिक्षा तथा व्यावसायिक बैंकों के लिए एक राष्ट्रीय प्रणाली की स्थापना को लेकर विचार विमर्श किया।
मेरीटाइम लेबर कन्वेंशन 2006 और चीन व ब्रिटेन तथा बेल्जियम के बीच दो-दो आपराधिक न्यायिक सहायता संधियों को बहाल रखना है या नहीं, इस पर सांसद फैसला करेंगे।
इसके अलावा, सांसद राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था व सामाजिक विकास, बजट के क्रियान्वयन, ग्रामीण भूमि करार व जल प्रदूषण बचाव व नियंत्रण कानूनों को लागू करने को लेकर रपट की समीक्षा करेंगे।