बीजिंग, 3 अगस्त (आईएएनएस)। जुलाई में चीन की विनिर्माण गतिविधियों में गिरावट दर्ज की गई है और यह गिरकर दो साल के निचले स्तर पर आ गई है। सोमवार को जारी एक निजी सर्वेक्षण से यह जानकारी प्राप्त हुई।
कैक्सिन जनरल चाइना मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जून में 49.4 से लुढ़क कर जुलाई में 47.8 हो गया, जो जुलाई 2013 के बाद सबसे निचला स्तर है। पीएमआई में 50 से अधिक रीडिंग विस्तार और 50 से कम रीडिंग गिरावट को प्रदर्शित करती है।
इस सर्वेक्षण में कहा गया है कि कमजोर बाजार स्थितियों और मांग में कमी की वजह से विनिर्माण उत्पादन में जुलाई की गिरावट नवंबर 2011 के बाद की सबसे तेज गिरावट रही है। इस दौरान नए आर्डर में तेज गिरावट देखी गई है, जो पिछले साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर है।
इंडेक्स का नाम बदले जाने के बाद ये आंकड़े पहली बार जारी किए गए हैं। इंडेक्स का नाम पहले एचएसबीसी था, जिसे बदलकर कैक्सिन मीडिया कॉरपोरेशन लि. रखा गया है।
राष्ट्रीय सांख्यिकीय ब्यूरो द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन का आधिकारिक पीएमआई जुलाई में 50.0 रहा है, जो जून में 50.2 था।