Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » चीन की गैर-हस्तक्षेप नीति प्रशंसनीय : युगांडा

चीन की गैर-हस्तक्षेप नीति प्रशंसनीय : युगांडा

उन्होंने कहा कि अन्य देशों को यह सलाह देने की जरूरत नहीं है कि हम अपना देश किस तरह चलाएं। युगांडा में चीनी दूतावासा में आयोजित कार्यक्रम में मुसेवनी ने कहा कि चीन अन्य देशों के मामले में भाषण नहीं देने और उनके मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने के संयुक्त राष्ट्र के सिद्धांतों के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, “यदि आप भाषण देने की कोशिश करते हो तो आप असफल हो जाओगे। कोई मुझे युगांडा या अफ्रीका के बारे में ऐसी बातें नहीं बता सकता, जो मुझे नहीं पता।” वह अफ्रीकी देशों को अपने देश का संचालन करने के पश्चिमी देशों की सलाह के संदर्भ में बोल रहे थे।

युगांडा में चीन के राजदूत झाओ याली ने कहा कि चीन हमेशा ही एक शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।

चीन की गैर-हस्तक्षेप नीति प्रशंसनीय : युगांडा Reviewed by on . उन्होंने कहा कि अन्य देशों को यह सलाह देने की जरूरत नहीं है कि हम अपना देश किस तरह चलाएं। युगांडा में चीनी दूतावासा में आयोजित कार्यक्रम में मुसेवनी ने कहा कि च उन्होंने कहा कि अन्य देशों को यह सलाह देने की जरूरत नहीं है कि हम अपना देश किस तरह चलाएं। युगांडा में चीनी दूतावासा में आयोजित कार्यक्रम में मुसेवनी ने कहा कि च Rating:
scroll to top