चीन की अक्टूबर में महंगाई दर उम्मीद से अधिक कमजोर रही है। यह अगस्त में दो प्रतिशत, जबकि सितंबर में 1.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। मासिक आधार पर उपभोक्ता कीमतें 0.3 प्रतिशत घटी हैं।
एनबीएस के सांख्यिकीविद् यू किउमे ने बाजार में अत्याधिक आपूर्ति की वजह से सुअर के गोश्त (पोर्क) और सब्जियों की कीमतों में गिरावट बताई है।
चीन का उत्पादन कीमत सूचकांक (पीपीआई) में सालाना आधार पर 5.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। कमजोर बाजार मांग की वजह से लगातार 44वें महीने गिरावट दर्ज की गई।