कैशिन पर्चेचिंग मैनेजर इंडेक्स जुलाई महीने में दो साल के निचले स्तर 47.7 पर पहुंच गया है, जो जून में 49.4 पर था। इससे विनिर्माण क्षेत्र में आ रही सुस्ती का पता चलता है।
ऐसे संकेतों के बीच सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने वाले कार्यक्रम लागू कर रही है।
चीन के नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म कमीशन (एनडीआरसी) ने मंगलवार को एक कार्ययोजना पेश की है, जिसका मकसद 2015 से 2017 के बीच छह विनिर्माण क्षेत्रों की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाना है।
इन विनिर्माण क्षेत्रों में शामिल हैं रेलवे परिवहन उपकरण, जहाज निर्माण और ओशनीयरिंग उपकरण, औद्योगिक रोबोट, नवीन ऊर्जा वाहन, आधुनिक कृषि मशीन तथा आधुनिक चिकित्सा उपकरण और दवाएं।
एनडीआरसी विभिन्न परियोजनाओं के सहारे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी में नई खोज को बढ़ावा देना चाहता है, वैश्विक कारोबार वाली विनिर्माण कंपनियों का विकास करना चाहता है और ऐसे ब्रांड पैदा करना चाहता है, जिसका प्रभाव दुनियाभर में हो।
इसके लिए एनडीआरसी निजी निवेश आकर्षित करेगा, वित्तीय सहयोग बढ़ाएगा और विदेशी हाई-टेक विनिर्माण कंपनियों के अधिग्रहण को बढ़ावा देगा।
चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के अध्यक्ष झाऊ जी ने कहा, “चीन के नवाचार पर आधारित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए विनिर्माण क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण है। प्रौद्योगिकी में नई खोज से उद्योग की संरचना और देश के विकास के मॉडल में सकारात्मक बदलाव आएगा।”
गत वर्ष चीन के 63,600 अरब युआन (10,400 अरब डॉलर) के सकल घरेलू उत्पादन में विनिर्माण उत्पादन का योगदान एक-तिहाई से अधिक रहा है।