आस्ट्रेलिया के वैकल्पिक व्यापार मंत्री पेनी वांग ने एफटीए में बदलाव नहीं करने के लिए पार्टी के कॉकस का समर्थन हासिल कर लिया है और अब वह सरकार के सहयोग के साथ प्रवजन कानून में बिना किसी भेदभाव के बदलाव पेश करेंगे। यदि इन सुझाए गए बदलावों को मंजूरी मिल गई तो ये वैश्विक कारोबारियों के साथ भविष्य में आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले सभी कारोबारी सौदों पर लागू होंगे।
यदि आस्ट्रेलियाई श्रमिक उत्पादन की मांग पूरी नहीं कर पाते हैं तो उनके स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय कामगारों को लाया जा सकता है।
इससे पहले, चीन और आस्ट्रेलिया के बीच हुए एक समझौते के तहत 11 करोड़ डॉलर या इससे अधिक की परियोजना होने पर चीनी कंपनियां अपने स्वयं के कामगार ला सकती थी।
सीनेटर वांग ने कॉकस को बताया कि इन बदलावों से आस्ट्रेलिया के कुशल कारोबारियों की सुरक्षा होगी।
लेबर पार्टी की घोषणा से पहले अंतर्राष्ट्रीय विकास मंत्री स्टीव सियोबो ने कहा कि आस्ट्रेलिया सरकार एफटीए के मुख्य घटकों के साथ समझौता नहीं कर सकती। इस ऐतिहासिक समझौते को इस साल नौ नवंबर को आस्ट्रेलिया के ऊपरी सदन में बहस के लिए पेश किया जाएगा।